रक्षा उत्पादन विभाग और जीएसएल के बीच समझौता

MoU Signed Between Department of Defence Production and GSL

प्रश्न-हाल ही में रक्षा उत्पादन विभाग और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के बीच वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौता ज्ञापन के तहत ‘आपरेशन्स से राजस्व’ निर्यात का लक्ष्य कितने प्रतिशत निर्धारित किया गया है?
(a) 24 प्रतिशत
(b) 28 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 35 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2017 को रक्षा उत्पादन विभाग और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (DPSU) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (मिनीरत्न) के बीच वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत इस वर्ष ‘आपरेशन्स से राजस्व’ के लिए लक्ष्य 1150 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
  • यह लक्ष्य वित्तवर्ष 2016-17 के 800 करोड़ रुपये की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है।
  • वित्तीय वर्ष 2016-17 में शिपयार्ड ने 1030 करोड़ रुपये का उच्च वीओपी और 177 करोड़ की पीबीटी हासिल किया था।
  • पीएटी हेतु कुल लक्ष्य 13.30 प्रतिशत निर्धारित है।
  • ध्यातव्य है कि ‘ऑपरेशन्स से राजस्व’ निर्यात लक्ष्य 28 प्रतिशत निर्धारित किया गया है, जो डीपीएसयू शिपयार्ड में सबसे अधिक है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=168586
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66111