यौन अपराध पीड़ित बच्चों के लिए मुआवजा कोष की घोषणा

Maneka Gandhi announces compensation fund for children

प्रश्न-यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून किस वर्ष बनाया गया था?
(a) वर्ष 2011
(b) वर्ष 2012
(c) वर्ष 2013
(d) वर्ष 2015
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2017 को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने निर्भया योजना के तहत एक मुआवजा कोष गठित करने की घोषणा की।
  • इस कोष के माध्यम से यौन अपराधों से पीड़ित बच्चों को वित्तीय मदद मुहैया करायी जाएगी।
  • वर्ष 2015 में 200 करोड़ रुपये की प्रारंभिक धनराशि के साथ एक केंद्रीय पीड़ित मुआवजा कोष गठित किया गया था।
  • यह कोष अब तक निष्प्रभावी है।
  • वर्ष 2012 में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून बनाया गया था।
  • जिससे बच्चों के यौन उत्पीड़न मामलों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

संबंधित लिंक
http://zeenews.india.com/hindi/india/maneka-gandhi-announces-compensation-fund-for-child-abuse-victims/319523
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/maneka-gandhi-sex-crime-victim-compensation-fund-for-children-announced/articleshow/57297229.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/maneka-gandhi-announces-compensation-fund-for-children/1/889154.html