योनेक्स स्विस ओपन, 2019

Yonex Swiss Open 2019

प्रश्न-17 मार्च, 2019 को संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स स्विस ओपन, 2019 का महिला एकल खिताब किसने जीत लिया?
(a) साएना कावाकामी
(b) सुंग जी-ह्यून
(c) झांग बेईवेन
(d) चेन यूफेई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12-17 मार्च, 2019 के मध्य BWF सत्र, 2019 की बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स स्विस ओपन, 2019 बासेल, स्विट्जरलैंड में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
  • विजेता-शी यूकी (चीन)
  • उपविजेता-बी.साई प्रणीत (भारत)
  • महिला एकल
  • विजेता-चेन यूफेई (चीन)
  • उपविजेता-साएना कावाकामी (जापान)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-फाजर अलीफान एवं मुहम्मद रियान अर्दियांतो (दोनों इंडोनेशिया)
  • उपविजेता-ली यांग एवं वांग चीन-लिन (दोनों चीन ताइपे)
  • महिला युगल
  • विजेता-चांग ये-ना एवं जुंग कियुंग-ईयुन (दोनों द. कोरिया)
  • उपविजेता-नामी मात्सुयामा एवं चिहारू शीदा (दोनों जापान)
  • मिश्रिम युगल
  • विजेता-माथियास बे-स्मिड्ट एवं रिकी सोबी हानसेन (दोनों डेनमार्क)
  • उपविजेता-रिनोव रिवाल्डी एवं पीथा हानइंगतियास मेंतारी (दोनों इंडोनेशिया)

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/3439/yonex-swiss-open-2019/results/podium http://www.swissopen.com/en/home/

https://www.sportskeeda.com/go/swiss-open-badminton?page=1