योनेक्स डच ओपन‚ 2021

Yonex Dutch Open 2021

प्रश्न-17 अक्टूबर‚ 2021 को संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स डच ओपन‚ 2021 का खिताब लोह कीन येव ने किसे पराजित कर जीता है?
(a) लक्ष्य सेन
(b) किदांबी श्रीकांत
(c) पाब्लो अबियान
(d) जियाओडोंग शेंग
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 13-17 अक्टूबर‚ 2021 के मध्य पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स ओपन‚ 2021, नीदरलैंड्स में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-लोह कीन येव (सिंगापुर)
  • उपविजेता-लक्ष्य सेन (भारत)
  • महिला एकल
  • विजेता-क्रिस्टीन कुबा (एस्टोनिया)
  • उपविजेता-अबीगैल होल्डेन (इंग्लैंड)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-टेरी ही योंग काई और लोह कीन हीन (दोंनो सिंगापुर)
  • उपविजेता-टैन कियान मेंग और टैन वी किओंग (दोनों मलेशिया)
  • महिला युगल
  • विजेता-जोहान्ना मैग्नुससन और क्लारा निस्ताद (दोनों स्वीडन)
  • उपविजेता-डेबोरा जिल और चेरिल सीनन (दोनों नीदरलैंड्स)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-मिकेल मिकेलसेन और रिक्के सॉबी (दोनों डेनमार्क)
  • उपविजेता-रॉबिन टेबेलिंग और सेलेना पीक (दोनों नीदरलैंड्स)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.wikipedia.org/wiki/Dutch_Open_(badminton)