टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

Shakib Al Hasan becomes leading wicket-taker in T20Is

प्रश्न-17 अक्टूबर‚ 2021 को कौन गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट (108) लेने वाला गेंदबाज बन गया है?
(a) ड्वेन ब्रावो
(b) लसिथ मलिंगा
(c) शाकिब अल हसन
(d) राशिद खान
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर‚ 2021 को बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
  • यह उपलब्धि उन्होंने टी-20 विश्व कप के क्वालीफाइंग राउंड में ग्रुप बी के मैच में स्कॉटलैंड के विरुद्ध हासिल की है।
  • इस मैच में शाकिब ने 4 ओवर में कुल 17 रन देकर 2 विकेट लिए जिससे अब 89 मैचों में उनके 108 विकेट हो गए हैं।
  • उन्होंने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा है।
  • मलिंगा ने 84 टी-20 मैचों में 107 विकेट लिए थे।
  • इस सदंर्भ में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी तीसरे स्थान पर हैं‚ जिन्होंने अब तक 83 टी-20 मैचों में 99 विकेट लिए हैं।
  • शाकिब ने इस वर्ष के प्रारंभ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए थे और टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने के साथ-1000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.espncricinfo.com/story/ban-vs-sco-mens-t20-world-cup-2021-shakib-al-hasan-becomes-leading-wicket-taker-in-t20is-1276843
https://sports.ndtv.com/icc-t20-world-cup-2021/scotland-stun-bangladesh-by-6-runs-in-t20-world-cup-first-round-2578752
https://sportstar.thehindu.com/cricket/icc-mens-t20-world-cup/2021/shakib-al-hasan-stats-records-bangladesh-qualifies-super-12-t20-world-cup-2021/article37124710.ece