जम्मू और कश्मीर प्रशासन तथा दुबई सरकार के मध्य समझौता

MoU signed between J&K and Government of Dubai for Real Estate development, industrial parks, super specialty hospitals

प्रश्न-18 अक्टूबर‚ 2021 को जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने रियल एस्टेट‚ औद्योगिक पार्कों‚ आईटी टावरों‚ बहुउद्देशीय टावरों‚ लॉजिस्टिक्स‚ मेडिकल कॉलेज‚ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और कुछ अन्य के विकास के लिए किसके साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) कतर की सरकार
(b) दुबई की सरकार
(c) ओमान की सरकार
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अक्टूबर‚ 2021 को जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने रियल एस्टेट‚ औद्योगिक पार्कों‚ आईटी टावरों‚ बहुउद्देशीय टावरों‚ लॉजिस्टिक्स‚ मेडिकल कॉलेज‚ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और कुछ अन्य के विकास के लिए दुबई सरकार के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन के बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में पूरे विश्व से निवेश आएगा।
  • इस समझौता-ज्ञापन के बाद इस केंद्रशासित प्रदेश के विकास को गति देने में मदद मिलेगी।
  • दुबई के विभिन्न संस्थानों ने निवेश में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1764732