योग पर स्वास्थ्य संपादकों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में योग पर स्वास्थ्य संपादकों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) भोपाल
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2018 को योग पर स्वास्थ्य संपादकों के तीसरे सम्मेलन का आयोजन मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली में किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाईक ने किया।
  • इसका आयोजन संयुक्त रूप से मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य विशेषज्ञों की मदद से योग के सिद्धांतों एवं तौर तरीकों के विषय में जागरूकता बढ़ाना और योग के वैज्ञानिक एवं तकनीकी पहलुओं से लोगों को अवगत कराना था।
  • इस अवसर पर मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और एमिटी विश्वविद्यालय के मध्य शिक्षा प्रणाली में योग को शामिल करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • समझौता-ज्ञापन के तहत एमिटी विश्वविद्यालय में एक अध्ययन-सह-अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा।
  • इस समझौता ज्ञापन से शिक्षा, चिकित्सा और अनुसंधान के लिए इन दोनों संस्थानों को मदद प्राप्त होने के साथ ही विश्वविद्यालय के 1,20,000 विद्यार्थियों तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने में मदद प्राप्त होने की उम्मीद है।
  • राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के लगभग 150 स्वास्थ्य संपादकों और मीडिया कर्मियों ने इस सम्मेलन में भागीदारी की।
  • इस सम्मेलन से पूर्व मीडिया कर्मियों के लिए ‘योग के माध्यम से तनाव कैसे कम करें’ विषय पर 1 घंटे की अवधि की कार्यशाला का संचालन एमडीएनआईवाई के निदेशक डॉ. आई.वी. बसवराद्दी ने किया।
  • प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विश्वभर में मनाया जाता है।
  • इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन देहरादून में किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72585
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179783