यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो (द्वितीय संस्करण) की कर्टेन रेजर सेरेमनी

प्रश्न – 8 फरवरी‚ 2024 को लोक भवन‚ लखनऊ में आयोजित यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो (द्वितीय संस्करण) की कर्टेन रेजर सेरेमनी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के राज्य स्तरीय माटी कला पुरस्कार सम्मानित किया गया। विकल्प में कौन-सा व्यक्ति/महिला इस पुरस्कार के विजेताओं में शामिल नहीं है?
(a) कृष्णपाल
(b) धरमू
(c) कृष्ण कुमार प्रजापति
(d) पुष्पा प्रजापति
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण आयोजन में लखनऊ में बनाए जाने वाले ट्रेड प्रमोशन सेंटर‚ रायबरेली‚ मऊ‚ प्रयागराज‚ प्रतापगढ़ तथा महोबा में राजकीय औद्योगिक आस्थानों का शिलान्यास किया
  • बिल्हौर‚ कानपुर‚ बछरावां‚ रायबरेली‚ अयोध्या में औद्योगिक आस्थानों का उच्चीकरण‚ कौशांबी तथा गोंडा में नई सी.एफ.सी. का शिलान्यास‚ एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत वाराणसी जिले में सी.एफ.सी. का लोकार्पण किया।
  • उल्लेखनीय है कि 25-29 सितंबर‚ 2024 तक यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण का आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट‚ ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश में पहली बार 21-25 सितंबर‚ 2023 तक यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन भी इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट‚ ग्रेटर नोएडा में किया गया था।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/cities/lucknow-news/retd-judge-who-allowed-puja-in-gyanvapi-cellar-made-university-ombudsman-101709150422246.html

https://timesofindia.indiatimes.com/india/we-freed-uttar-pradesh-from-the-status-of-bimaru-state-cm-yogi/articleshow/107527639.cms

https://upinternationaltradeshow.com/

https://twitter.com/UPIntrTradeShow