यूपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) विनय मित्तल
(b) शरद कुमार
(c) अरविंद सक्सेना
(d) सुजाता मेहता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जून, 2018 को केंद्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अरविंद सक्सेना को आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • उनकी नियुक्ति 20 जून, 2018 से प्रभावी होगी।
  • इस पद पर वह निवर्तमान अध्यक्ष विनय मित्तल का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 19 जून, 2018 को पूरा होगा।
  • गौरतलब है कि अरविंद सक्सेना वर्ष 2015 में आयोग के सदस्य बने थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.firstpost.com/india/arvind-saxena-appointed-acting-chairman-of-upsc-to-take-over-from-vinay-mittal-on-20-june-4504593.html
http://indianexpress.com/article/education/upsc-appoints-arvind-saxena-as-acting-chairman-5213003/