यूनिसेफ स्थापना दिवस

Unicef Day

प्रश्न-‘यूनिसेफ स्थापना दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 8 दिसंबर
(b) 9 दिसंबर
(c) 10 दिसंबर
(d) 11 दिसंबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर को यूनिसेफ का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
  • इसकी स्थापना 11दिसंबर, 1946 को द्वितीय विश्व युद्ध में नष्ट हुए राष्ट्रों के बच्चों को पोषणएवं स्वास्थ्य सेवाएं उपललब्ध कराने के लिए उद्देश्य से की गई थी।
  • इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क (अमेरिका) में है।
  • यूनिसेफ लगभग 190देशों और बच्चोंके जीवन को बचाने उनके अधिकारों की रक्षा करने बचपन से किशोरावस्था तक अपनी क्षमताको परिपूर्ण करने में उनकी मदद करने के लिए काम करता है।
  • यूनिसेफ सभी बच्चों की रक्षा करने हेतु सेवाओंतक पहुंच सुनिश्चित करने और नीतियों को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर के भागीदारोंके साथ काम करता है।
  • यूनिसेफ के वर्तमान अध्यक्ष ऐन वेनेमन है।

लेखक-रमेशचन्द

संबंधित लिंक…

http:// https://www.unicef.org/gender-equality/international-day-of-the-girl-2018

https://www.unicef.org/world-childrens-day

https://www.history.com/this-day-in-history/unicef-founded