यूनानी चिकित्सा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2018

International Conference on Unani Medicine

प्रश्न-10-11 फरवरी, 2018 के मध्य ‘यूनानी चिकित्सा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2018’ कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) भुवनेश्वर
(c) जयपुर
(d) मुंबई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10-11 फरवरी, 2018 के मध्य ‘यूनानी चिकित्सा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2018’ नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • आयुष मंत्रालय के अधीनस्थ यूनानी चिकित्सा में अनुसंधान के लिए केंद्रीय परिषद (CCRUM) द्वारा ‘यूनानी दिवस’ मनाए जाने के एक हिस्से के रूप में यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है।
  • इस सम्मेलन की थीम-‘मुख्यधारा स्वास्थ्य सेवा में यूनानी चिकित्सा प्रणाली का एकीकरण’ है।
  • राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न देशों जैसे कि दक्षिण अफ्रीका, यूके, श्रीलंका, बांग्लादेश, चीन, अमेरिका, पुर्तगाल, संयुक्त अरब अमीरात, स्लोवेनिया, इस्राइल, हंगरी, बहरीन, ताजिकिस्तान इत्यादि के प्रातिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।
  • इस सम्मेलन के दौरान भूमंडलीकरण, अनुसंधान, मानकीकरण से जुड़े मुद्दों के साथ औद्योगिक परिप्रेक्ष्य पर भी चर्चा की गई।
  • गौरतलब है कि प्रसिद्ध यूनानी अनुसंधानकर्ता हकीम अजमल खान के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को ‘यूनानी दिवस’ मनाया जाता है।
  • पहला ‘यूनानी दिवस’ गत वर्ष हैदराबाद में मनाया गया था।
  • हकीम अजमल खान एक प्रतिष्ठित भारतीय यूनानी चिकित्सक थे जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी, स्वतत्रंता सेनानी, शिक्षाविद् और यूनानी चिकित्सा में वैज्ञानिक शोध के संस्थापक थे।
  • वर्ष 2018 में उनकी 150वीं जयंती थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176478
http://www.gstimes.in/10-2-2018-current-affairs-international-conference-on-unani-medicine-and-unani-day-2018/