यूएस ओपन-2015

US open 2015

प्रश्न-यूएस ओपन-2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) रोजर फेडरर
(b) जेमी मरे
(c) नोवाक जोकोविक
(d) निकोलस माहुत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • वर्ष की चौथी व अंतिम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर, 2015 के मध्य न्यूयार्क सिटी, अमेरिका में किया गया।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग का खिताब सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 6-4, 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर जीता।
  • महिला एकल वर्ग का खिताब इटली की फ्लाविआ पेनेटा ने हमवतन राबर्टा विंसी को 7-6 (7-4), 6-2 से हराकर जीता।
  • प्रतियोगिता के पुरुष युगल वर्ग का खिताब फ्रांस के पियरे-ह्यूज हर्बर्ट व निकोलस माहुत की जोड़ी ने इंग्लैंड के जेमी मरे व ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित कर जीता।
  • महिला युगल वर्ग में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस व भारत की सानिया मिर्जा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाकुआ व कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को 6-3, 6-3 से पराजित कर खिताब जीता।
  • प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस व भारत के लिएंटर पेस की जोड़ी ने जीता, उन्होंने अमेरिका की बेथनी-मॉटेक-सैंड्स व सैम क्वैरी की जोड़ी को 6-4, 3-6 (10-7) से पराजित किया।
  • नोवाक जोकोविक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन व विम्बलडन चैंपियनशिप के बाद वर्ष 2015 का यह तीसरा व कुल 10वॉ ग्रैंड स्लैम (एकल वर्ग) का खिताब जीता है।
  • जोकोविक ने यह दूसरी बार (2011, 2015) यूएस ओपन का खिताब जीता है।
  • फ्लाविआ पेनेटा ने अपने टेनिस कॅरियर में महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सबसे अधिक उम्र की खिलाड़ी बन गयीं।
  • इससे पूर्व यह रिकार्ड इटली की फ्रांसिस्का शियावोन ने 29 वर्ष की आयु में वर्ष 2010 में फ्रेंच ओपन महिला एकल वर्ग का खिताब जीत कर बनाया था।
  • इस जीत के साथ पेनेटा ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • सेमी फाइनल में राबर्टा विंसी से हारने वाली सेरेना विलियम्स कैलेंडर वर्ष का चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली स्टेफीग्राफ (जर्मनी) की बराबरी करने से चूक गयीं।
  • सानिया मिर्जा ने महिला युगल वर्ग में विम्बलडन चैंपियनशिप (2015) के बाद इस सत्र का यह दूसरा जबकि कॅरियर का कुल पांचवा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
  • सानिया मिर्जा यूएस ओपन के महिला युगल वर्ग का खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयीं।
  • मार्टिना हिंगिस ने महिला युगल वर्ग में यूएस ओपन का यह दूसरा (1998, 2015) खिताब जीता।
  • हिंगिस ने इस यूएस ओपन में 2 खिताब जीतकर सत्र 2015 का पांचवां व कुल 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
  • भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस ने यूएस ओपन के मिश्रित युगल वर्ग का यह दूसरा (2008, 2015), सत्र 2015 का तीसरा व कुल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
  • उल्लेखनीय है कि हिंगिस और पेस की जोड़ी ने सत्र 2015 में ऑस्ट्रेलियन ओपन व विम्बलडन के बाद मिश्रित युगल वर्ग का यह तीसरा खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.usopen.org/index.html
http://www.usopen.org/en_US/news/articles/2015-09-13/clutch_djokovic_clinches_second_us_open.html?promo=media_wall
https://en.wikipedia.org/wiki/2015_US_Open_(tennis)