यूएनडीपी इक्वेटर पुरस्कार, 2017

The Equator Prize 2017 winners announced for local innovative solutions tackling poverty, environment and climate challenges

प्रश्न-विश्व के कितने स्थानीय एवं स्वदेशी समुदायों को वर्ष 2017 के यूएनडीपी इक्वेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) 10
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2017 को गरीबी, पर्यावरण और जलवायु चुनौतियों से निपटने में स्थानीय अभिनव समाधान हेतु यूएनडीपी द्वारा प्रदत्त इक्वेटर पुरस्कार-2017 का वितरण न्यूयार्क, अमेरिका में संपन्न।
  • इस बार इस पुरस्कार से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका के 15 स्थानीय एवं स्वदेशी समुदायों को सम्मानित किया गया।
  • एशिया प्रशांत क्षेत्र से स्वयम शिक्षण प्रयोग (NGO) पुणे, महाराष्ट्र (भारत) भी इन 15 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में शामिल है।
  • उल्लेखनीय है कि स्वयम शिक्षण प्रयोग ने सूखा-प्रभावित महाराष्ट्र राज्य में 5,500 स्वंय सहायता एवं बचत समूह का निर्माण का कार्य किया है।
  • जिससे 72,000 महिलाओं को कृषि निर्णय निर्माता के रूप में कार्य करने, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और आर्थिक कल्याण के माध्यम से सशक्तिकरण प्राप्त होता है।

संबंधित लिंक
http://www.undp.org/content/undp/en/home/presscenter/pressreleases/2017/06/29/equator-prize-2017-winners-announced-highlighting-outstanding-nature-based-solutions-for-local-sustainable-development.html
http://www.undp.org/content/undp/en/home/presscenter/pressreleases/2017/09/11/equator-prize-ceremony-to-honour-outstanding-initiatives-of-indigenous-peoples-and-local-communities-marks-15-years-of-equator-initiative-.html