अक्किनेनी नागेश्वर राव राष्ट्रीय पुरस्कार

ANR Award inspires me to work harder, says Rajamouli

प्रश्न-वर्ष 2017 का अक्किनेनी नागेश्वर राव (ANR) राष्ट्रीय पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) राजकुमार हिरानी
(b) ए.आर. रहमान
(c) एस.एस. राजमौलि
(d) राजकुमार संतोषी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2017 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एस.एस. राजमौलि को वर्ष 2017 के अक्किनेनी नागेश्वर राव (AHR) राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • राजमौलि को यह पुरस्कार तेलगू फिल्म उद्योग में दिये गए इनके अप्रतिम योगदान हेतु प्रदान किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि यह पुरस्कार अक्किनेनी नागेश्वर राव इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
  • प्रथम बार यह पुरस्कार भारतीय फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में शुमार सदाबहार अभिनेता देव आनन्द को वर्ष 2006 में प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/anr-award-inspires-me-to-work-harder-says-rajamouli/article19704764.ece
http://ptinews.com/news/9078766_S-S-Rajamouli-receives-ANR-award