पं. दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना

Labor Canteen Chhattisgarh Govt. to provide nutritious meal for Rs. 5

प्रश्न-पं. दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना जिसमें श्रमिकों को 5 रु. में एक थाली भोजन उपलब्ध कराया जायेगा, किस राज्य की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2017 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन और श्रम दिवस के अवसर पर ‘पं. दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना’ का शुभारंभ रायपुर में किया।
  • इस योजना के तहत कुल 27 जिलों में 60 केंद्र खोले जाएंगे जबकि पहले चरण में 10 जिलों को शामिल किया गया है।
  • इस योजना के तहत प्रतिदिन लगभग 60 हजार श्रमिकों को 5 रु. में एक थाली भोजन मुहैया कराया जायेगा जबकि एक थाली की लागत 18 रु. है।
  • इस योजना को समाजसेवी संगठनों के माध्यम से चलाया जायेगा जिसकी निगरानी श्रम विभाग के अधिकारी करेंगे।
  • इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ani/labor-canteen-chhattisgarh-govt-to-provide-nutritious-meal-for-rs-5-117091800107_1.html
http://www.newsbharati.com/Encyc/2017/9/18/Labour-canteen.html