यूईएफए (UEFA) चैंपियंस लीग-2019-20

Bayern Munich wins UEFA Champions League 2019-20

प्रश्न-यूईएफए (UEFA) चैंपियंस लीग 2019-20 का खिताब किसने जीता है?
(a) पैरिस सेंट जर्मन (पीएसजी)
(b) बायर्न म्यूनिख
(c) सेविला एफसी
(d) रियल मैड्रिड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2020 को यूईएफए (UEFA) चैंपियंस लीग 2019-20 (65 वां संस्करण) का फाइनल मुकाबला पुर्तगाल की राजधानी लिस्ब में खेला गया।
  • फाइनल मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) को 1-0 से पराजित कर इस चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया।
  • बायर्न म्यूनिख ने छठी बार यूईएफए चैंपियंस लीग का खिताब जीता है।
  • पीएसजी पहली बार इस चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी।
  • इस चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवानडोस्की सर्र्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर (15 गोल) रहे।
  • फाइनल मुकाबले में 1 गोल करने वाले बायर्न म्यूनिख के किंग्सले को मैन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर, 2020 को यूईएफए चैंपियंस लीग विजेता बायर्न म्यूनिख और यूईएफए यूरोपा लीग विजेता सेविला के मध्य यूईएफए सुपर कप, 2020 बुडापेस्ट, हंगरी में खेला जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.uefa.com/uefachampionsleague/clubs/50037–bayern/

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/football/champions-league/top-stories/robert-lewandowski-ends-champions-league-season-as-top-scorer/articleshow/77712475.cms