तीन पूर्व क्रिकेटर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

Kallis, Sthalekar and Zaheer Abbas inducted into ICC Cricket Hall of Fame

प्रश्न-23 अगस्त, 2020 को तीन पूर्व क्रिकेटरों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। विकल्प में कौन क्रिकेटर इसमें शामिल नहीं है?
(a) जैक्स कैलिस
(b) जहीर अब्बास
(c) लिसा स्थालेकर
(d) शॉन पोलाक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तीन पूर्व क्रिकेटरों दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, पाकिस्तान के जहीर अब्बास और ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप विजेता महिला क्रिकेटर लिसा स्थालेकर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने की घोषणा की।
  • वर्चुअली रूप से आयोजित इस समारोह में सुनील गावस्कर, मेल जोंस और शॉन पोलाक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
  • इस कार्यक्रम को कमेंटेटर एलन विल्किंस ने होस्ट किया।
  • दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी कैलिस आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी हैं।
  • एशिया ब्रैडमेन कहे जाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज जहीर अब्बास आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पाकिस्तान के छठें खिलाड़ी हैं।
  • लिसा स्थालेकर ऑस्ट्रेलिया की 27वीं और आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल 9वीं महिला खिलाड़ी (5वीं ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी) हैं।
  • अब तक आईसीसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों की संख्या 93 हैं।
  • उल्लेखनीय है कि आईसीसी हॉल ऑफ फेम में उन प्रसिद्ध खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जिन्हें क्रिकेट से सेवानिवृत्त हुए 5 वर्ष हो गए हों।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/media-releases/1756260#:~:text=23%20Aug%2020-,Kallis%2C%20Sthalekar%20and%20Zaheer%20Abbas%20inducted%20into%20ICC%20Cricket%20Hall,world%20via%20ICC%20digital%20channels.