युतु-2 (Yutu-2)

प्रश्न-हाल ही में चीन ने चन्द्रमा के दूरस्थ स्थानों का पता लगाने हेतु सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए गए ‘मून रोवर’ का क्या नाम रखा है?
(a) युतु-2 (Yutu-2)
(b) लींगा
(c) नीपा-5
(d) चांग-6
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 जनवरी, 2019 को चीन ने चन्द्रमा के दूरस्थ स्थानों पर अनुसंधान कार्यों को बढ़ाने एवं उससे संबंधित सूचनाएं एकत्र करने के लिए युतु-2 (Yutu-2) नामक मून रोवर को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।
  • गौरतलब है कि यह चन्द्र अभियान (मून रोवर युतु-2) चीन के चांग’ ई-4 नामक अंतरिक्ष यान से प्रक्षेपित किया गया।
  • विश्लेषकों के अनुसार, चीन का चन्द्र अनुसंधान उसके ‘मेड इन चाइना-2025’ परियोजना का हिस्सा है। जो अंतरिक्ष अनुप्रयोगों सहित उन्नत प्रौद्योगिकी के विकास पर केंद्रित है।
  • ध्यातव्य है, कि चीन ने पिछले महीने ही पूरी दुनिया में अपनी स्वदेशी नौवहन प्रणाली बिदोऊ (Beidou) की सेवा प्रारंभ की है।
  • उल्लेखनीय है कि युतु-2 चन्द्रमा के दूरस्थ स्थानों जिनका अभी तक अध्ययन नहीं हो पाया है, के अध्ययन हेतु प्रक्षेपित प्रथम प्रयास है।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.space.com/42890-china-moon-far-side-rover-yutu-2-success.html