‘याओगन-31’ उपग्रह का प्रक्षेपण

प्रश्न-हाल ही में किस देश द्वारा ‘याओगन-31’ सुदूर संवेदी उपग्रहों के पहले समूह का सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया गया?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) फ्रांस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2018 को चीन द्वारा ‘याओगन-31’ सुदूर संवेदी उपग्रहों के पहले समूह का सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया गया।
  • इसका उपयोग विद्युत चुंबकीय पर्यावरण सर्वेक्षणों और अन्य संबंधित प्रौद्योगिकी परीक्षणों के लिए किया जाएगा।
  • इस उपग्रह का प्रक्षेपण ‘लांग मार्च-4 सी’ रॉकेट द्वारा किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि चीन ने ‘याओगन’ शृंखला के पहले उपग्रह ‘याओगन-1’ का प्रक्षेपण वर्ष 2006 में किया था।
  • इसका प्रक्षेपण उत्तरी-पश्चिमी चीन में स्थित जियुकुआन अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से किया गया।
  • यह लांग मार्च रॉकेट परिवार का 271वां मिशन था।
  • इस मिशन के तहत कक्षा में सूक्ष्म नैनो प्रौद्योगिकी एक्सपेरीमेंट (प्रयोग) उपग्रह भी भेजा गया।

संबंधित लिंक
http://www.xinhuanet.com/english/2018-04/10/c_137100180_2.htm
http://spaceflight101.com/china-long-march-4c-yaogan-31-01-launch/