भारत और चीन के मध्य परमाणु अप्रसार पर वार्ता

प्रश्न-हाल ही में भारत और चीन के मध्य निरस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार पर किस दौर की वार्ता बीजिंग में संपन्न हुई?
(a) तीसरे दौर
(b) चौथे दौर
(c) पांचवें दौर
(d) छठें दौर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2018 को भारत और चीन के मध्य निरस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार पर पांचवें दौर की वार्ता बीजिंग में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में दोनों देशों में आपसी हित के विभिन्न विषयों बहुपक्षीय मंचों पर निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार से जुड़े घटनाक्रम, परमाणु मसलों और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में विज्ञान एवं तकनीकी भूमिका जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव डॉ. पंकज शर्मा ने किया और चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीन के विदेश मंत्रालय के हथियार नियंत्रण विभाग के महानिदेशक वांग कुन ने किया।

संबंधित लिंक
http://indianembassybeijing.in/India-China-Dialogue-on-Disarmament.php