दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन

प्रश्न-दुधवा राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष वाघ संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया?
(a) 1983-84
(b) 1985-86
(c) 1987-88
(d) 1989-90
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ‘दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश, के गठन का निर्णय किया गया।
  • फाउंडेशन के लिए कोष की स्थापना पर्यटकों के प्रवेश शुल्क, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से प्रोजेक्ट विशेष हेतु सहयोग, किसी व्यक्ति विशेष या विदेशी सरकार या बाहरी संगठन से प्राप्त धन, अनुदान अथवा अन्य सहायता आदि जैसे विभिन्न स्रोतों से प्राप्त धनराशि से की जाएगी।
  • इस फाउंडेशन के प्रबंधन के दायित्व निर्वहन हेतु प्रभारी मंत्री वन एवं वन्यजीव, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय गवर्निंग बॉडी का गठन किया जाएगा।
  • इस फाउंडेशन की स्थापना से इस रिजर्व क्षेत्र में ईको टूरिज्म को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे।
  • वर्ष 1977 में स्थापित दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में अवस्थित है।
  • वर्ष 1987-88 में किशनपुर वन्यजीव विहार को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में शामिल कर इसे बाघ संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/CabinetDecisionfile/b3e8ffdb10a215e203d5629dd66b3784.pdf