यशवर्धन कुमार सिन्हा

Yashvardhan Kumar Sinha is new Indian high commissioner in Britain

प्रश्न-हाल ही में भारतीय विदेश सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा को किस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2016 को विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय विदेश सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा को यूनाईटेड किंगडम (UK) में भारत का अगला उच्चायुक्त (High Commissioner) नियुक्त किया गया।
  • वर्तमान में वह श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त हैं।
  • वह वर्ष 1981 बैच के आईएफएस अधिकार हैं।
  • इस पद पर वह नवतेज सरना का स्थान लेंगे जो अमेरिका में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/27440/Yashvardhan+Kumar+Sinha+appointed+as+the+next+High+Commissioner+of+India+to+the+United+Kingdom
http://www.amarujala.com/india-news/yashvardhan-kumar-sinha-appointed-as-india-s-high-commissioner-to-the-uk
http://www.jagran.com/news/national-yashvardhan-sinha-appointed-india-high-commissioner-to-uk-14778086.html