विश्व रेबीज दिवस

World rabies day 2016

प्रश्न-‘विश्व रेबीज दिवस’ (World Rabies Day) कब मनाया जाता है?
(a) 27 सितंबर
(b) 28 सितंबर
(c) 26 सितंबर
(d) 23 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व रेबीज दिवस’ (World Rabies Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-” Rabies : Educate. Vaccinate. Eliminate” था।
  • इस दिवस का उद्देश्य लोगों के बीच रेबीज के रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • ज्ञातव्य है कि यह दिवस फ्रांस के प्रसिद्ध रसायनज्ञ और माइक्रोबॉयोलाजिस्ट लुई पाश्चर के जन्म दिवस के अवसर पर में मनाया जाता है।
  • जिन्होंने पहले रेबीज वैक्सीन को विकसित किया था।
  • रेबीज एक विषाणु जनित बीमारी है जो आमतौर पर किसी जानवर के काटने से होता है, जैसे किसी आवारा कुत्ते के काटने से।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.who.int/mediacentre/events/2016/world-rabies-day/en/
https://www.cdc.gov/worldrabiesday/
https://rabiesalliance.org/world-rabies-day