आम बजट के साथ रेल बजट का विलय

Cabinet approves merger of rail budget with general budget

प्रश्न-अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस तिथि को सामान्य बजट के साथ रेल बजट से संबंधित सुधारों पर वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी है?
(a) 21 सितंबर, 2016
(b) 22 सितंबर, 2016
(c) 19 सितंबर, 2016
(d) 18 सितंबर, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2016 को केंद्रीय मंत्रि मंडल द्वारा सामान्य बजट के साथ रेल बजट के विलय से संबंधित सुधारों पर वित्त मंत्रालय के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • मंत्रिमंडल द्वारा फरवरी के अंतिम दिन के बजाय पहले ही बजट पेश करने को भी मंजूरी प्रदान की गयी।
  • आगामी बजट में योजनागत व्यय और लेखा में गैर-योजनागत व्यय के वर्गीकरण का विलय होगा।
  • उल्लेखनीय है कि यह सभी परिवर्तन आम बजट 2017-18 का हिस्सा होगा।
  • रेलवे एक अलग इकाई के रूप में अपने वाणिज्यिक उपक्रमों का संचालन जारी रखेगा।
  • रेल बजट के आम बजट में विलय का रेलवे की कार्यकारी और वित्तीय स्वायत्तता पर असर नहीं पड़ेगा, वह यथावत जारी रहेगी।
  • रेलवे को प्रत्येक वर्ष सरकार को लाभांश का भुगतान नहीं करना होगा।
  • मौजूदा वित्तीय व्यवस्था यथावत रहेगी, जिसमें रेलवे वेतन और भत्तों और पेंशन तथा साधारण संचालन व्यय सहित अपने समस्त राजस्व व्यय को अपनी राजस्व प्राप्तियों से पूरा करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि पहली बार अलग रेल बजट वर्ष 1924 में पेश किया गया था।
  • आम बजट से रेल बजट को वर्ष 1920-21 में गठित दस सदस्यीय एकवर्थ (Acworth) समिति के सुझाव पर अलग किया गया था।
  • विलय के परिणाम स्वरूप, रेलवे हेतु विनियोग मुख्य विनियोग विधेयक का हिस्सा होगी।
  • वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट की नई तारीख अगले वर्ष के विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखकर तय की जाएगी।
  • इसका उद्देश्य बजट से जुड़ी प्रक्रियायें 31 मार्च तक पूरी करना है, जिससे वित्तीय वर्ष की शुरुआत (1 अप्रैल से) से नए प्रावधान पूरी तरह लागू किए जा सकें।
  • 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जॉन मथाई आजाद भारत के पहले रेलमंत्री थे।
  • बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्ष 2000 में पहली महिला रेलमंत्री बनी थीं।
  • सर्वाधिक बार रेल बजट पेश करने का रिकॉर्ड जगजीवन राम के नाम है, जिन्होंने 1956 से 1962 तक सात बार रेल बजट पेश किया था।
  • ध्यातव्य है कि सरकार ने रेल बजट के विलय का फैसला नीति आयोग के सदस्य विवेक देबरॉय की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-merger-of-rail-budget-with-general-budget-advancement-of-budget-presentation-and-merger-of-plan-and-non-plan-classification-in-budget-and-accounts/?comment=disable
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=150987
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55308
http://www.thehindu.com/news/national/cabinet-approves-rail-general-budgets-merger/article9131489.ece