म्यांमार के नए राष्ट्रपति

प्रश्न-हाल ही में किसने म्यांमार के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) हतिन क्याव
(b) विन मिंट
(c) आंग सान सू की
(d) यू थांट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2018 को नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के वरिष्ठ नेता विन मिंट (Win Myint) ने म्यांमार के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • इस पद पर इन्होंने पूर्व राष्ट्रपति हतिन क्याव का स्थान लिया।
  • जिन्होंने 21 मार्च, 2018 को स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/world/rest-of-world/myanmar-swears-in-suu-kyi-loyalist-as-new-president/articleshow/63543725.cms
https://edition.cnn.com/2018/03/21/asia/myanmar-president-htin-kyaw-resigns-intl/index.html