म्यांमार आम चुनाव

Myanmar General Election

प्रश्न-नोबेल विजेता आंग सान सू की की पार्टी, जिसे म्यांमार आम चुनावों में पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है, का नाम है-
(a) यूनियन सालिडारिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी (UASDP)
(b) नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD)
(c) अराकान नेशनल पार्टी (ANP)
(d) तॉन्ग नेशनल पार्टी (TNP)
उत्तर-( b)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2015 को म्यांमार में राष्ट्रीय आम चुनाव सम्पन्न हुए।
  • इन चुनावों में आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi) की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (National League for Democracy) ने अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत प्राप्त किया।
  • म्यांमार के संघीय चुनाव आयोग के अनुसार 224 सदस्यीय ऊपरी सदन की 168 सीटों पर हुए चुनाव में एनएलडी (NLD) को 135 सीटें मिलीं।
  • 440 सदस्यीय निचले सदन की 330 सीटों पर सम्पन्न हुए चुनाव में भी 255 सीटें जीत कर एनएलडी (NLD) ने भारी विजय हासिल की।
  • म्यांमार में मौजूदा सरकार का कार्यकाल मार्च 2016 में खत्म हो रहा है।
  • नई संसद का पहला सत्र जनवरी 2016 में होगा तथा फरवरी में नए राष्ट्रपति का चयन होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/Myanmar_general_election,_2015
http://www.mmtimes.com/index.php/election-2015/live-blog.html
http://www.bbc.com/news/world-asia-33547036