मोबाइल बैकिंग ऐप-‘मेरा आईमोबाइल’

ICICI Bank announces launch of ‘Mera iMobile’, India’s first mobile banking application for rural customers

प्रश्न-किस बैंक द्वारा ‘मेरा आईमोबाइल’ नामक मोबाइल बैकिंग ऐप लांच करने की घोषणा की गई है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) सिटी बैंक
(d) केनरा बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2017 को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटलीकरण को सुदृढ़ करने के लिए ‘मेरा आईमोबाइल’ (Mera iMobile) नामक मोबाइल बैंकिंग ऐप लांच करने की घोषणा की गई।
  • यह ऐप उन्हें बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ कृषि सेवाओं के बारे में जानकारी देगा।
  • इसे आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के साथ-साथ अन्य लोग भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यह ऐप 11 विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
  • इस ऐप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगकर्त्ता 135 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • सेवाओं की सूची में किसान क्रेडिट कार्ड, स्वर्ण ऋण, कृषि उपकरण ऋण और स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण इत्यादि शामिल है।
  • यह कृषि संबंधी सूचना देने के लिए ऐसा पहला बैंकिंग ऐप है जो ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए एक ही ऐप में मूल्य वर्धित सेवाएं प्रदान करेगा।

संबंधित लिंक
https://www.icicibank.com/aboutus/article.page?identifier=news-icici-bank-announces-launch-of-mera-imobile-indias-first-mobile-banking-application-for-rural-customers-20172003132128690
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/icici-bank-launches-new-app-for-rural-customers-with-features-for-agri-services-and-agri-credit/articleshow/57730729.cms