जनसंहार पर केंद्रित पाठ्यक्रम

Presidency University's Holocaust-focused course on history of mass violence

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस विश्वविद्यालय ने होलोकॉस्ट के अध्ययन हेतु एक पाठ्यक्रम की शुरूआत की?
(a) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(b) प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय, कोलकाता
(c) प्रयाग विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(d) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वराणसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च 2017 को कोलकाता की प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी ने जनसंहार पर केंद्रित पाठ्यक्रम (Holocaust Focused Course) के अध्ययन को प्रारंभ किया है।
  • भारत में पहली बार ऐसे कोर्स के अध्ययन को प्रारंभ किया गया है।
  • यह एक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम है जिसका शीर्षक ‘ए हिस्ट्री ऑफ मास वाएलेंन्स: ट्वेंटीथ सेंचुरी टू द प्रेजेंट’ है, इसे एम.ए. (इतिहास) के तीसरे सेमेस्टर में पढ़ाया जायेगा।
  • इस पाठ्यक्रम के समन्वयक नवरस जाट आफ्रीदी है।
  • आफ्रीदी के अनुसार चीन एवं इजराइल के बाहर, प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय एक मात्र एशियाई संस्थान है जो होलोकॉस्ट के अध्ययन पर एक पाठ्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है।
  • पाठ्यक्रम में अर्मेनियाई नरसंहार, 1965-1966 के इंडोनेशियाई हत्याओं, बुरुंडी, पोल पोट और कंबोडियन नरसंहार, रवांडा प्रकरण तथा बोस्निया हर्जेगोविना में युद्ध के बीच नरसंहार शामिल है।
  • यह पाठ्यक्रम छात्रों को पुनर्वास एवं सामंजस्य की चुनौतियों के विषय में बताता है।
  • विश्वविद्यालय के कुलपति अनुराधा लोहिया के अनुसार यह विश्व में सबसे सामाजिक एवं प्रासंगिक विषयों में से एक है।
  • उल्लेखनीय है कि जर्मनी में होलोकॉस्ट समूचे यहूदी लोगों को जड़ से खत्म कर देने का सोचा-समझा एवं योजनाबद्ध प्रयास था।
  • होलोकॉस्ट के अतिरिक्त इस पाठ्यक्रम में दुनिया के अन्य नरसंहारों को भी पर्याप्त जगह दी गयी है।

संबंधित लिंक
http://zeenews.india.com/education/presidency-universitys-holocaust-focused-course-on-history-of-mass-violence_1988573.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/first-for-india-presidencys-holocaust-focused-course-on-history-of-mass-violence/articleshow/57748790.cms
https://khabar.ndtv.com/news/india/holocaust-syllabus-in-west-bengal-presidency-university-1672020