भादला सौर बिजली परियोजना

NTPC commissions 55 MW solar project at Bhadla

प्रश्न-भादला सौर बिजली परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2017 को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने राजस्थान में 55 मेगावाट क्षमता की एक इकाई भादला सौर बिजली परियोजना चालू की।
  • इसके साथ भादला सौर बिजली परियोजना की स्थापित क्षमता 260 मेगावाट हो गयी है।
  • इस कंपनी की कुल सौर बिजली परियोजना की उत्पादन क्षमता 620 मेगावाट पहुंच गयी है।
  • कंपनी के अनुसार एकल आधार (Standalone) पर उसकी कुल स्थापित क्षमता 43,032 मेगावाट है।
  • एनटीपीसी समूह की कुल क्षमता 49,998 मेगावाट है।
  • एनटीपीसी का लक्ष्य वर्ष 2017 तक अक्षय ऊर्जा स्रोत से लगभग 1000 मेगावॉट बिजली उत्पादित करना है।

संबंधित लिंक
http://www.samaylive.com/business-news-in-hindi/378024/55-mw-solar-power-project-in-bhadla.html
http://www.ptinews.com/news/8544354_NTPC-commissions-55-MW-solar-project-at-Bhadla-
http://timesofindia.indiatimes.com/good-governance/ntpc-commissions-55-mw-solar-project-at-bhadla/articleshow/57851977.cms?