अर्थ ऑवर-2017

EARTH HOUR 2017

प्रश्न-वर्ष 2017 में ऊर्जा बचत का वैश्विक अभियान कब मनाया गया?
(a) 23 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 26 मार्च
(d) 25 मार्च
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2017 को ऊर्जा बचत का वैश्विक अभियान ‘अर्थ ऑवर’ संपूर्ण विश्व में 8:30 P.M. से 9:30 P.M. तक मनाया गया।
  • इस वर्ष अर्थ ऑवर पृथ्वी के सातों महाद्वीपों के 187 देशों में मनाया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि अर्थ ऑवर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (World Wide Fund for Nature) द्वारा प्रत्येक वर्ष मार्चांत में मनाया जाता है।
  • इसका उद्देश्य व्यक्तियों तथा विभिन्न समुदायों को ऊर्जा की खपत कम करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसके लिये सभी को अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों की गैर-जरूरी लाइटों, इत्यादि को एक घंटे के लिए बंद करने का आग्रह किया गया है।
  • इस वैश्विक अभियान की शुरूआत वर्ष 2007 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से हुई थी।

संबंधित लिंक
https://www.earthhour.org/what-is-earth-hour
http://earthhour.wwfindia.org/
http://earthhour.wwfindia.org/earth_hour_2017.php