मोबाइल ऐप ‘मेघदूत’

New mobile app launched to assist farmers
प्रश्न-अगस्त, 2019 में ‘भू-विज्ञान और कृषि मंत्रालय’ द्वारा ‘मूघदूत’ मोबाइल ऐप को लांच किया गया, जिससे जुड़े निम्नलिखित कथनों पर विचार करें एवं सत्य कथन/कथनों का चयन करें-
(1) इस एप को भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने तैयार किया है।
(2) प्रारंभ में इस एप को देश के 150 जिलों में शुरू किया जाएगा।
(3) इससे किसानों को मौसम आधारित विभिन्न सलाह स्थानीय भाषा में प्रदान किया जाएगा।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए भू-विज्ञान और कृषि मंत्रालय द्वारा ‘मेघदूत’ मोबाइल एप लॉन्च किया गया।
  • इस ऐप के माध्यम से किसानों को उनके क्षेत्र के अनुसार कृषि एवं मवेशियों के लिए मौसम आधारित सलाह स्थानीय भाषा में प्रदान की जाएगी।
  • इसमें उपलब्ध सूचनाओं को मंगलवार तथा शुक्रवार को अपडेट किया जाएगा।
  • मेघदूत एप की मदद से किसान तापमान, आर्द्रता तथा वायु की तीव्रता और दिशा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस एप से प्रारंभ में देश के 150 जिलों के किसानों को जानकारी प्रदान की जाएगी, इसके बाद अगले एक वर्षों में चरणबद्ध रूप से इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा।
  • इस एप पर सूचनाआं को चित्रों (Pictures), छवियों (LImages) और नक्शों (Maps) के रूप में प्रदान किया जाएगा।
  • ‘मेघदूत’ एप को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD-India Meterological Department) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Tropical Meteorology) तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) के विशेषज्ञों द्वारा विकसित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/science/new-mobile-app-launched-to-assist-farmers/article28796636.ece