फ्लिपकार्ट समर्थ

Flipkart Samarth
प्रश्न-31 जुलाई, 2019 को भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट ने ‘फिल्पकार्ट समर्थ’ नामक पहल की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य क्या है?
(a) भारत में अपने व्यवसाय का विस्तार करना।
(b) भारत के बनुकरों, कारीगरों और हस्तशिल्प उत्पादों को ई-कॉमर्स से जोड़ना है।
(c) भारतीय व्यापारियों को ई-कामर्स के प्रति जागरूक करना।
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 31 जुलाई, 2019 को भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट ने ‘फ्लिपकार्ट समर्थ’ नामक पहल की शुरुआत की।
  • इस पहल को वित्त और कार्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और फ्लिपकार्ट के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) कल्याण कृष्णमूर्ति ने लांच किया।
  • इसका उद्देश्य भारत के कारीगरों, बुनकरों और हस्तशिल्प उत्पादकों को ई-कॉमर्स से जोड़ना है।
  • ‘फ्लिपकार्ट समर्थ’ के माध्यम से 150 मिलियन से अधिक कम सेवा वाले (अनारक्षित समुदायों) लोगों को पैन इंडिया बाजार से जोड़ा जाएगा।
  • बड़ी संख्या में ग्रामीण उद्यमियों तक पहुंच हेतु फ्लिपकार्ट ‘समर्थ’ प्रतिष्ठित एनजीओ, सरकारी निकायों और आजीविका मिशन के साथ मिलकर काम करेगा।
  • इस पहल के तहत महिला शासित उद्यमों, अलग-अलग तरह के उद्यमी, कारीगर, और बुनकर जो प्रायः कार्यशील पूंजी, खराब बुनियादी ढांचा और अर्पाप्त प्रशिक्षण जैसी समस्याओं से ग्रस्त है पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/companies/start-ups/flipkart-launches-samarth-to-empower-indian-artisans-weavers-and-craftsmen-1564564460947.htm

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/sme-sector/flipkart-launches-samarth-to-empower-indian-artisans-weavers-craftsmen/articleshow/70465954.cms

http://bwpeople.businessworld.in/article/Flipkart-Launches-Samarth-To-Empower-Indian-Artisans-Weavers-And-Craftsmen/01-08-2019-174208/

https://seller.flipkart.com/slp/content/flipkart-samarth