मोबाइल ऐप ‘जन धन दर्शक’ लांच

प्रश्न-हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा वित्तीय समावेशन के तहत मोबाइल ऐप ‘जन धन दर्शक’ लांच किया गया। इस मोबाइल ऐप पर कितने वित्तीय टच सेवा प्वाइंट्स की मैपिंग की गई है?
(a) 2 लाख से अधिक
(b) 2.5 लाख से अधिक
(c) 4 लाख से अधिक
(d) 5 लाख से अधिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2018 को वित्त मंत्रालय ने वित्तीय समावेशन पहल के तहत मोबाइल ऐप ‘जन धन दर्शक’ लांच किया।
  • यह मोबाइल ऐप वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा  विकसित किया गया है।




  • यह मोबाइल ऐप देश में किसी भी निर्धारित स्थान पर किसी ‘वित्तीय सेवा टच प्वाइंट’ का पता लगाने में आम जन का मार्गदर्शन करेगा।
  • यह ऐप बैंकों, डाकघरों और कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) जैसे समस्त वित्तीय सेवा प्रदाताओं के वित्तीय सेवा टच प्वाइंट्स का पता लगाने हेतु एक जन केंद्रित मंच मुहैया कराएगा।




  • इस मोबाइल ऐप पर 5 लाख से भी अधिक वित्तीय सेवा टच प्वाइंट्स (बैंक शाखाएं, एटीएम, डाकघर) की मैपिंग की गई है।
  • इस ऐप के माध्यम से लगभग 1.35 लाख बैंक मित्रों को 1 दिसंबर, 2018 तक इससे जोड़ा जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1547327
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183691