मोजाम्बिक के साथ ऑयल व गैस समझौता

प्रश्न-अभी हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ऑयल व गैस समझौता किया है?
(a) वियतनाम
(b) मोजास्विक
(c) फिजी
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर, 2014 को भारत के ‘पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान तथा मोजाम्बिक के विदेशी मामलों के मंत्री ओल्देमीरो जूलियो मार्क्वेस बलोई (Oldemiro Julio Marques Baloi) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह समझौता दोनों देशों के मध्य 5 वर्षों के लिए तेल व गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए किया गया है।
  • इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य परस्पर लाभ व सहभागिता के आधार पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना है।
  • पिछले तीन वर्षों में मोजाम्बिक में बड़ी मात्रा में गैस की खोज की गई है, जो भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiainbusiness.nic.in/newdesign/index.php?param=newsdetail/10033
http://www.oilandgastechnology.net/upstream-news/india-mozambique-ink-oil-gas-collaboration-agreement
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=112071