नासा ने अपने पहले सफल मंगल मिशन की 50वीं वर्षगांठ मनाई

प्रश्न-हाल ही में नासा ने अपने किस पहले सफल मंगल मिशन की 50वीं वर्षगांठ मनाई?
(a) मेरिनर-5
(b) मेरिनर-3
(c) मेरिनर-4
(d) मेरिनर-9
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर, 2014 को नासा (National Aeronautics and Space Administration) ने अपने पहले सफल मंगल मिशन ‘मेरिनर-4 (Mariner-4) की 50वीं वर्षगांठ मनाई।
  • ज्ञातव्य हो कि नासा ने अपने पहले सफल मंगल मिशन मेरिनर-4 को 28 नवंबर, 1964 को मंगल ग्रह पर भेजा था।
  • मेरिनर-4 पहला अंतरिक्षयान था जिसने मंगल ग्रह के निकटतम चित्र (21) लिए।
  • ध्यातव्य है कि नासा ने वर्ष 1960 से ही मंगल ग्रह की खोज से संबंधित प्रयास प्रारंभ किए और यह 5 नवंबर, 1964 को लांच किए गए मेरिनर-3 तक असफल रहा था।
  • गौरतलब है कि 24 सितंबर, 2014 को भारत भी मंगल की कक्षा में मंगलयान (Mars Orbitor Mission-Mom) की सफल स्थापना करके ‘मार्शियन इलीट क्लब’ (अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ) में प्रवेश कर चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nasa.gov/mission_pages/mars/missions/mariner3-4-index.html#.VIajZjGUffI
http://mars.nasa.gov/programmissions/missions/log
http://www.jpl.nasa.gov/missions/mariner-4