49वां अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन

प्रश्न-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल में ही हुए एक सम्मेलन में “SMART” पुलिस की वकालत की है, यह सम्मेलन कहाँ हुआ है?
(a) नई दिल्ली
(b) भुवनेश्वर
(c) गुवाहाटी
(d) आइजोल
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 29-30 नवंबर, 2014 को गुवाहाटी में ‘49वां अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन’ संपन्न हुआ।
  • ऐसा पहली बार है जब यह सम्मेलन गुवाहाटी में आयोजित किया गया है, इससे पहले दिल्ली में ही इसका आयोजन किया जाता था।
  • इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने ‘SMART’ पुलिस की वकालत की है।
  • S-Strict yet Sensitive
  • M-Modern and Mobile
  • A-Alert and Accountable
  • R-Reliable and Responsive
  • T-Techno-savvy and Trained
  • इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता के बाद से अब तक 33000 शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में एक टॉस्कफोर्स गठित करने की बात कही।
  • इस टॉस्कफोर्स का उद्देश्य शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति व्याप्त उदासीनता को हटाकर सम्मान व प्रेरणा को बढ़ाना होगा।
  • सम्मेलन में वैज्ञानिक तरीके से पुलिस वेलफेयर को विकसित करने की बात भी की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=111602
http://www.orissadiary.com/CurrentNews.asp?id=55255
http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=112196
http://www.rajnathsingh.in/the-pm-in-the-national-conference-of-dgps-at-guwahati-the-union-home-minister-and-the-minister-of-state-for-home-affairs-are-also-seen-30-11-2014
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=112217