मॉरीसस के नए राष्ट्रपति

Pritivirajsing Roopun elected as new President of Mauritius
प्रश्न-2 दिसंबर, 2019 को किसने मॉरीसस के नए राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) अमीनाह गुरिब
(b) कैलाश पुरयाग
(c) पृथ्वीराज सिंह रूपन
(d) प्रविंद्र जुगनाथ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2 दिसंबर, 2019 को पृथ्वीराज सिंह रूपन ने मॉरीसस के नए राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर इन्होंने अमीनाह गुरिग का स्थान लिया।
  • वह पहली बार वर्ष 2000 में नेशनल असेंबली के लिए चुने गए थे।
  • वह क्षेत्रीय प्रशासन, सामाजिक एकीकरण और कला एवं संस्कृति मंत्री भी रह चुके हैं।
  • इसके अलावा, वह मई, 2010 से अक्टूबर, 2014 तक नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर भी रहे।
  • गौरतलब है कि नवंबर, 2019 में मॉरीशस में हुए चुनाव में प्रविंद्र जुगनाथ एक बार फिर 5 वर्ष के लिए पुनः देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://president.govmu.org/English/Documents/Communiqu%C3%A9/communiqu%C3%A9%20president%2002.12.2019.pdf

https://en.wikipedia.org/wiki/Prithvirajsing_Roopun