मॉरीन ओ’हारा

Maureen O'Hara

प्रश्न-बीते समय की चर्चित हॉलीवुड अभिनेत्री मॉरीन ओ’हारा मूलतः कहां की निवासी थीं:-
(a) फ्रांस
(b) आयरलैंड
(c) इटली
(d) ग्रीस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2015 को भूतपूर्व हॉलीवुड अभिनेत्री मॉरीन ओ’हारा का बोइस, इडाहो, संयुक्त राज्य अमेरिका में निधन हो गया। वे 95 वर्ष की थीं।
  • आयरलैंड के डबलिन में जन्मी ओ’हारा ने वर्ष 1939 में अमेरिका में फिल्म उद्योग के लिए प्रसिद्ध हॉलीवुड में कदम रखा।
  • उनकी पहली फिल्म हंचबैक ऑफ नॉट्रे डेम (Hunchback of Notre Dame (1939) थी।
  • मॉरीन ओ’हारा (Maureen O’ Hara) ने अपने फिल्मी जीवन के सफर में 60 से अधिक फिल्मों में काम किया।
  • नवंबर, 2014 में उन्हें एक मानद अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • इनकी अन्य चर्चित फिल्में हैं ‘हाऊ ग्रीन वाज माइ वैली’ (1941) (How Green was my valley), दिस लैंड इस माइन (This Land is Mine-1943) तथा ‘मिराकल ऑन 34th स्ट्रीट (Miracle on 34th Street)’ (1947) आदि।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://moharamagazine.com/
http://www.theguardian.com/film/2015/oct/24/maureen-ohara-quiet-man-dies-aged-95
http://www.usatoday.com/story/life/people/2015/10/24/actress-maureen-ohara-dies-at-age-95/74536318/
http://www.imdb.com/name/nm0000058/