मैरी मैक्गोवान डेविस

प्रश्न- हाल ही में निम्न में से किसे गाजा में हुए संघर्ष हेतु संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की जांच समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) विलियम स्केवास (b) मैरी मैक्गोवान डेविस
(c) एरिक जे.बोसवेल (d) फ्रांसिस एक्स टेलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 फरवरी, 2015 को अमेरिका की पूर्व न्यायाधीश मैरी मैक्गोवान डेविस (Mary McGowan Davis) को वर्ष 2014 में गाजा में हुए संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की स्वतंत्र जांच समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया।
  • मैरी मैक्गोवान ने इस पद को विलियम स्केबस (Willian Schabas) के स्थान पर ग्रहण किया है।
  • ज्ञातव्य है कि विलियम स्केबस पर इस्राइल ने फिलिस्तीन मुक्ति संगठन (Palestine Liberation Organisation) के हित में कार्य करने का आरोप लगाया था जिसके चलते उन्होंने इस पद से अपना इस्तीफा दे दिया।
  • मैरी मैक्गोवान के बारे में उल्लेखनीय है कि ये न्यूयॉर्क के सुप्रीम कोर्ट में एक न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुकी हैं।
  • उन्होंने वर्ष 2008-2009 में इस्राइल और हमास के बीच हुए युद्ध की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र के अनुवर्ती समिति की अध्यक्षता की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://unispal.un.org/unispal.nsf/47d4e277b48d9d3685256ddc00612265/dda345926ffb131985257de200508d1e?OpenDocument
http://www.ohchr.org/EN/NewsEvents/Pages/DisplayNews.aspx?NewsID=15540&LangID=E
http://www.nytimes.com/2015/02/04/world/middleeast/un-names-us-judge-to-lead-war-crimes-inquiry-into-2014-gaza-conflict.html?_r=0