माक्रोमैक्स पहली बार भारत में स्मार्टफोन बिक्री में प्रथम स्थान पर

प्रश्न- 3 फरवरी, 2015 को मार्केट रिसर्च फर्म केनलिस (Canalys) के अनुसार चौथी तिमाही में कौन सी भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड के स्थान पर भारतीय बाजार में सर्वाधिक स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी बन गई?
(a) माइक्रोमैक्स (b) लावा
(c) कार्बन (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 फरवरी, 2015 को मार्केट रिसर्च कंपनी केनलिस के अनुसार चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2014) में माइक्रोमैक्स भारत में सर्वाधिक स्मार्टफोनों की बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है।
  • इस फर्म के आंकड़ों के अनुसार भारत में आने वाले शिपमेंट (Sipment) में माइक्रोमैक्स की भागीदारी 22% है।
  • सैमसंग की बाजार भागीदारी गिरकर 20% हो गयी है।
  • ध्यातव्य है कि भारत विश्व में स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में तीसरा बड़ा बाजार है।
  • माइक्रोमैक्स एवं सैमसंग के पश्चात क्रमशः कार्बन एवं लावा कंपनियों की भारतीय बाजार में भागीदारी है।
  • विश्व में चीन के पश्चात भारत में सर्वाधिक मोबाइल फोन धारक हैं।
  • सैमसंग कंपनी के अनुसार रिसर्च फर्म के आंकड़े भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट के आंकड़ों पर आधारित हैं जबकि सैमसंग कंपनी द्वारा
  • भारत में ही निर्मित स्मार्टफोनों की गणना नहीं की गयी है। अतः ये आंकड़े पूर्णतः विश्वसनीय नहीं हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.canalys.com/newsroom/media-alert-micromax-reaches-number-one-smart-phones-india-first-time
http://uk.reuters.com/article/2015/02/04/uk-micromax-india-sales-idUKKBN0L808I20150204
http://www.thehindu.com/business/Industry/samsung-locks-horns-with-canalys-over-smartphone-ranking/article6857437.ece

One thought on “माक्रोमैक्स पहली बार भारत में स्मार्टफोन बिक्री में प्रथम स्थान पर”

Comments are closed.