एचएएल को आईएएफ से विमानों की सप्लाई हेतु 1,090 करोड़ रुपये का आर्डर मिला

प्रश्न- 5 फरवरी, 2015 को भारतीय वायु सेना ने किस विमान की आपूर्ति हेतु एचएएल कंपनी को आर्डर दिया है?
(a) Do-228 (b) UAC/HAL II-214
(c) HF-24 Mart (d) Su-30 MKI
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2015 को भारतीय वायुसेना ने एच.ए.एल. (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड-HAL) को 14, Do-228 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया।
  • लगभग 1,090 करोड़ रुपये के इस अनुबंध में इन विमानों के अतिरिक्त छह रिजर्व इंजन, एक फ्लाइट सिमुलेटर और इनसे संबंधित उपकरणों की आपूर्ति सम्मिलित है।
  • एच.ए.एल. के Do-228 विमान का निर्माण कानपुर स्थित परिवहन विमान प्रभाग द्वारा किया जायेगा।
  • पिछले वर्ष एक डोर्नियर (Do-228) विमान की आपूर्ति बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार विकास संस्थान (LRDE) को उनके द्वारा विकसित किये जा रहे रडार के प्रदर्शन मूल्यांकन हेतु उड़ान परीक्षण आधार (Flying Testbed) के रूप में प्रयोग हेतु की गयी थी।
  • Do-228 एक अत्यंत विश्वसनीय, बहुउपयोगी, कम ईंधन खपत एवं हल्के वजन वाला ट्विन टर्बोप्रॉप विमान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.hal-india.com/HAL%20Bags%20Rs.%201090%20Crore%20Contract%20for%20Supplying%2014%20Do-228%20Aircraft%20to%20IAF/ND__100
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115199