मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज-2018

प्रश्न-हाल ही में 2018 का मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज किसे प्रदान किया गया?
(a) डेविड ग्रासमैन
(b) ओल्गा टोकारजुक
(c) हॉन कांग
(d) जोनाथन केप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2018 को मैन बुकर फाउंडेशन द्वारा लंदन (ब्रिटेन) में वर्ष 2018 का मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज (Man Booker International Prize) प्रदान किया गया।
  • इस वर्ष के लिए यह प्राइज ‘फ्लाइट्स’ (Flights) की लेखिका ओल्गा टोकरजुक (Olga Tokarczuk) (पोलिश) को प्रदान किया गया।
  • ओल्गा यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली पोलिश लेखिका हैं।
  • इस उपन्यास की अनुवादक जेनिफर क्रॉफ्ट (Jennifer Croft) हैं।
  • लेखक और अनुवादक प्रत्येक को पुरस्कार राशि के रूप में 25,000 पौंड की राशि प्रदान की गई।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2017 का यह प्राइज ‘ए हॉर्स वॉक्स इनटू ए बार’ (A Horse Walks into a Bar) के लेखक डेविड ग्रासमैन (इस्राइल) को प्रदान किया गया था।
  • मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज 2018 के लिए चयनित अन्य उपन्यास
    (i) वरनान सुबुटेक्स 1 (Vernon Subutex 1) लेखक- वर्जिनी डेसपेंटेस (Virginice Despentes) (फ्रांस)।
    (ii) द व्हाइट बुक (The White Book) लेखक हॉन कांग (दक्षिण कोरिया)
    (iii) ‘द वर्ल्ड गोज ऑन’ (The World Goes On) लेखक-लास्लो क्रासज्नाहोरकाय (Laszlo Krasznnahorkai) (हंगरी)।
    (iv) ‘फ्रैंकस्टीन इन बगदाद’ (Frankenstein in Baghdad) लेखक-अहमद सादवी (इराक)
    (v) ‘लाइक ए फेडिंग सैडो’ (Like a Fadding Shadow) लेखक-एंटोनिया मुनोज मोलिना (Antonio Munoz Malina) स्पेन।
  • इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी।
  • वर्ष 2005-2015 तक यह पुरस्कार प्रत्येक दो वर्षों पर किसी जीवित उपन्यासकार को विश्व स्तर पर उसकी समग्र उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता था।
  • वर्ष 2016 से यह पुरस्कार प्रतिवर्ष किसी उपन्यासकार को उसके किसी उपन्यास के अंग्रेजी अनुवाद के लिए दिया जाने लगा जिसका प्रकाशन ब्रिटेन में हुआ है।
  • वर्ष 2002 में मैन बुकर फाउंडेशन की स्थापना की गई थी।

संबंधित लिंक
http://themanbookerprize.com/international/news/flights-wins-man-booker-international-prize-2018