मैनेजिंग इंडिया अवॉर्ड, 2019

AIMA Managing India Awards

प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन वर्ष 2019 के मैनेजिंग इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने वालों में शामिल नहीं है?
(a) संजीव मेहता
(b) संजीव सिंह
(c) संजीव बजाज
(d) इंदू मल्होत्रा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2019 को आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा मैनेजिंग इंडिया अवॉर्ड, 2019 का आयोजन नई दिल्ली के होटल ताज में किया गया।
  • वर्ष 2019 में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों का निर्णय संजीव गोयनका की अध्यक्षता में निष्पक्ष जूरी द्वारा किया गया।
  • वर्ष 2010 में स्थापित इस पुरस्कार का उद्देश्य भारतीय उद्योग, मीडिया, खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में प्रमुखता प्राप्त व्यक्तियों को सम्मानित करना है, जिनसे दूसरे लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
  • विभिन्न श्रेणियों के लिए पुरस्कार पाने वाले व्यक्तियों की सूची निम्न है-

1.  लाइफ टाइम कांट्रीब्यूसन अवॉर्ड-अजीम एच. प्रेमजी चेयरमैन विप्रो

2. आउटस्टैंडिंग इंस्टीट्यूशन बिल्डर अवॉर्ड-प्रताप सी. रेड्डी, संस्थापक अध्यक्ष, अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप।

3. कॉर्पोरेट सिटीजन अवॉर्ड-देवी प्रसाद शेट्टी संस्थापक-अध्यक्ष नारायण हृदयालय

4. इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर-संजीव बजाज मैनेजिंग डायरेक्टर बजाज फिनसर्व लिमिटेड

5. बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर-संजीव मेहता, चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्ट हिन्दुस्तान यूनिलिवर लि.

6. लाइफ टाईम कांट्रीब्यूशन ऑफ मीडिया-महेंद्र मोहन गुप्ता, चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर जागरण प्रकाशन लिमिटेड

7. आउटस्टैंडिंग कांट्रीब्यूशन टू मीडिया-उदय शंकर चेयरमैन एंड सीईओ स्टार इंडिया

8. इंडियन एमएनसी ऑफ द ईयर-पवन गोयनका, महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. मैनेजिंग डायरेक्टर एंड मेंबर ऑफ द ग्रुप एक्सक्यूटिव बोर्ड

9. एमएनसी इन इंडिया ऑफ द ईयर- टी. कृष्ण कुमार, कोका-कोला इंडिया, प्रेसीडेंट एंड सीईओ-इंडिया एंड साउथ वेस्ट एशिया

10. आउटस्टैंडिंग पीएसयू (PSU) ऑफ द ईयर-संजीव सिंह, चेयरमैन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि.

11. डायरेक्टर ऑफ द ईयर-राजकुमार हिरानी डायरेक्टर प्रोड्यूशर, राइटर एंड एडीटर-संजू

संबंधित लिंक भी देखें…

https://events.aima.in/aima-managing-india-awards-2019.php

https://www.business-standard.com/article/news-ani/indian-oil-bags-aima-managing-india-award-for-outstanding-psu-119040901364_1.html