मैत्री पुल

प्रश्न-जम्मू-कश्मीर के लेह के चोगलामसर गांव में निर्मित सबसे लंबा केबल सस्पेंशन पुल ‘‘मैत्री पुल’’ किस नदी पर निर्मित किया गया है?
(a) रावी
(b) झेलम
(c) सिंधु
(d) तवी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल, 2019 को 89 वर्षीय पूर्व सैनिक नाइक पंफ्रुचोक के नेतृत्व युद्ध में हिस्सा ले चुके स्थानीय पूर्व सैनिको आंगदस ने जम्मू-कश्मीर के लेह के चोगलामसर गांव में निर्मित सबसे लंबे केबल सस्पेंशन पुल का उद्घाटन किया
  • यह पुल सिंधु नदी पर निर्मित किया गया है।
  • इस पुल का नाम मैत्री पुल (Maitri Bridge) रखा गया है।
  • 260 फुट लंबे इस पुल का निर्माण रिकॉर्ड 40 दिनों की अवधि में ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ के कॉम्बैट इंजीनियर्स (साहस और योग्यता रेजीमेंट) द्वारा किया गया था।
  • लेह-लद्दाख क्षेत्र में स्थित यह पुल उत्कृष्ट नागरिक सैन्य संबंधों का प्रतीक है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/trending/trending-in-india/indian-army-builds-longest-suspension-bridge-over-indus-river-40-days-5656369/

http://idrw.org/good-job-indian-army-leh-ladakh-get-longest-suspension-maitri-bridge-over-indus-river-in-record-40-days/