मेसर्स लावा इंटरनेशनल लि. एवं उ.प्र.कौशल विकास मिशन के मध्य समझौता

Flexi-agreement for training and employment signed between Lava International and UP Skill Development Mission

प्रश्न-हाल ही में लावा इंटरनेशनल एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन के मध्य किस हेतु फ्लेक्सी अनुबंध पर हस्ताक्षर संपन्न हुए?
(a) निवेश हेतु
(b) प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हेतु
(c) उद्योग लगाने हेतु
(d) कार्यदायी संस्था बनाने हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2016 को मेसर्स लावा इंटरनेशनल लि. एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन के मध्य प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हेतु फ्लेक्सी अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये।
  • उ.प्र. सरकार की ओर से व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री महबूब अली एवं लावा इंटरनेशनल की ओर से कंपनी के प्रबंध निदेशक हरि ओम राम ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत लावा इंटरनेशनल 4 वर्षों में 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित कर कम से कम 80 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देगी।
  • ज्ञातव्य है कि इस वर्ष मई में यूरोप इंडिया फाउन्डेशन फॉर एक्सलेंस (EIFE) ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को बेस्ट स्टेट इन इम्पावरिंग यूथ थ्रू स्किल डेवलपमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2965
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-4143c2b7-5d6b-47b4-9b77-8a7e7b1b4cda.pdf
http://www.upnews360.in/E/35003200300036003600/Flexi-agreement-for-training-and-employment-signed-between-Lava-International-and-UP-Skill-Development-Mission