भारत और लाओस के मध्य समझौता

Cabinet approves signing of Air Services Agreement between India and Lao

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ‘लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के मध्य किस समझौते पर हुए हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की?
(a) वित्तीय सेवा समझौते पर
(b) हवाई सेवा समझौते पर
(c) स्वास्थ्य सेवा समझौते
(d) पर्यटन सेवा समझौते
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के मध्य हवाई सेवा समझौते पर हुए हस्ताक्षर के अपनी मंजूरी प्रदान की।
  • इस समझौते के तहत दोनों देशों के मध्य विशेष हवाई मार्गों पर विमान संचालन के लिए नामित एयर लाइंस को बराबर के अवसर मिलेंगे।
  • हवाई सेवा समझौता दोनों देशों के मध्य किसी भी हवाई ऑपरेशन के लिए बुनियादी कानूनी ढांचा है।
  • इस समझौते से दोनों देशों के मध्य अधिक से अधिक व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148303
http://indiatoday.intoday.in/story/cabinet-approves-signing-of-asa-between-india-andamp-lao-pdr/1/731566.html
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-signing-of-air-services-agreement-between-india-and-lao/?comment=disable