मेलबर्न मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स-2017

2017 Melbourne Mercer Global Pension Index

प्रश्न-हाल ही में जारी की गई मेलबर्न मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स-2017 में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a)  44
(b) 45
(c)  28
(d) 23
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2017 को मर्सर द्वारा मेलबर्न मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स जारी किया गया।
  • 30 देशों की इस सूची में भारत 28वें स्थान पर रहा।
  • वर्ष 2016 में भारत का समग्र सूचकांक मूल्य 43.4 था जो कि इस वर्ष बढ़कर 44.9 हो गया।
  • इस सूची में डेनमार्क लगातार छठवें वर्ष शीर्ष स्थान पर है।
  • इस वर्ष सूची में कोलंबिया, न्यूजीलैंड तथा नार्वे को भी सम्मिलित किया गया है।
  • सूची में शीर्ष देशों में डेनमार्क प्रथम, नीदरलैंड द्वितीय, ऑस्ट्रेलिया तृतीय तथा नॉर्वे व फिनलैंड क्रमशः पांचवे एवं छठे स्थान पर हैं।
  • सूची में निचले क्रम में अर्जेंटीना (30वें), जापान (29वें), मैक्सिको (27वें), चीन (26वें), तथा कोरिया (25वें) रहे।
  • यह सूची ऑस्ट्रेलियन सेंटर फॉर फाइनेंशियल स्टडीज (एसीएफएस) द्वारा विक्टोरिया की राज्य सरकार तथा मर्सर के सहयोग से प्रकाशित की जाती है।
  • उपर्युक्त संस्था सेवानिवृत्त लोगों की पर्याप्तता, अखंडता तथा स्थिरिता के आधार पर विभिन्न देशों की सेवानिवृत्ति आय प्रणाली की तुलना करती है।

संबंधित लिंक
https://www.mercer.co.in/newsroom/2017-melbourne-mercer-global-pension-index.html