मेरीटाइम इंडिया समिट 2016

MARITIME INDIA SUMMIT 2016

प्रश्न-14 से 16 अप्रैल, 2016 तक मेरीटाइम इंडिया समिट, 2016 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोचीन
(d) कोलकाता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 फरवरी, 2016 को ‘मेरीटाइम इंडिया समिट 2016’ की वेबसाइट www.maritimeinvest.in का नितिन गडकरी ने शुभारंभ किया।
  • 14 से 16 अप्रैल, 2016 को मुंबई में नौवहन क्षेत्र में अवसंरचना विकास हेतु निवेश आकर्षित करने हेतु ‘मेरीटाइम इंडिया समिट 2016’ (MIS 2016) का आयोजन किया जाएगा।
  • कोरिया गणराज्य ‘मेरीटाइम इंडिया समिट 2016’ का भागीदार देश होगा।
  • एमआईएस 2016 के लिए कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद एवं अहमदाबाद में रोड शो आयोजित किया गया।
  • पोत परिवहन मंत्रालय की इस प्रमुख पहल का उद्देश्य प्रतिभागियों को संभावित व्यापार के अवसरों का पता लगाने हेतु एक अद्वितीय मंच प्रदान करना है।
  • इस सम्मेलन में जहाज निर्माण, जहाज मरम्मत एवं जहाज पुनर्चक्रण, बंदरगाह आधुनिकीकरण एवं नये बंदरगाह का विकास, बंदरगाह आधारित औद्योगिक विकास आदि क्षेत्रों में आकर्षण निवेश अवसरों का प्रदर्शन किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.maritimeinvest.in/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136498