मेघालय के नए मुख्यमंत्री

प्रश्न-6 मार्च, 2018 को मेघालय के नये मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण किया?
(a) विप्लव देब
(b) कॉनराड कोंगकल संगमा
(c) जुआल ओरम
(d) मुकुल संगमा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2018 को नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अध्यक्ष कॉनराड कोंगकल संगमा ने मेघालय के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • वह मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री चुने गए।
  • राज्यपाल गंगा प्रसाद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • इस पद पर वह मुकुल संगमा का स्थान लेंगे।
  • इसके अलावा राज्यपाल ने 11 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
  • कॉनराड कोंगकल संगमा लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पी.ए. संगमा के पुत्र हैं।
  • कॉनराड इस समय राज्य के तुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं।
  • गौरतलब है कि 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के 59 सीटों का चुनाव परिणाम 3 मार्च, 2018 को आया।
  • जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सर्वाधिक 21 सीटें प्राप्त हुईं।
  • वहीं एनपीपी को 19 सीटें, बीजेपी को 2 सीट, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDF) को 4, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) को 6 सीटें तथा अन्य को 3 सीटें प्राप्त हुए थीं।
  • राज्य के सरकार 5 राजनीतिक पार्टियों-नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), यूडीपी, बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी), पीडीएफ तथा हिलस्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के गठबंधन से बनाई गई।

संबंधित लिंक
http://eciresults.nic.in/PartyWiseResultS15.htm?st=S15
https://timesofindia.indiatimes.com/india/meet-conrad-sangma-meghalayas-next-cm/articleshow/63181058.cms
https://timesofindia.indiatimes.com/india/npps-conrad-backed-by-bjp-sworn-in-as-meghalaya-cm/articleshow/63194177.cms