मूडीज का बैंकिंग सेक्टर आउटलुक

प्रश्न-हाल ही में मूडीज ने भारतीय बैंकिंग सेक्टर का आउटलुक स्टेबल माना है, जबकि GDP की वृद्धि दर मार्च, 2019 को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में-
(a) 7.2 प्रतिशत रहना अनुमानित किया है।
(b) 6.8 प्रतिशत रहना अनुमानित किया है।
(c) 6.2 प्रतिशत रहना अनुमानित किया है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में मूडीज ने भारतीय बैकिंग सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट को जारी किया।
  • इसमें बैंकिंग सेक्टर के आउटलुक (परिदृश्य) को स्थिर माना गया है।
  • मूडीज के अनुसार निवेश में तेजी तथा मजबूत उपभोग के दम पर देश के GDP की वृद्धि दर मार्च, 2019 में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत और इसके बाद के वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • मूडीज ने जहां बैंकिंग सेक्टर में स्थायित्व की संभावना जताई है, वहीं “NBFI कंपनियों में तरलता की दिक्कतें वृद्धि की दर में कमी ला सकती हैं’’ का अनुमान व्यक्त किया है।

संबंधित लिंक…
https://www.moodys.com/research/Moodys-outlook-on-Indian-banks-stable-due-to-strength-of–PR_392441